बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की हाल ही में फिल्म रिलीज़ हुई है, जिसकी चर्चा काफि हो रही है. हालिया फिल्म 'गेम ओवर' में तापसी ने बेहद ही खतरनाक भूमिका निभाई है जिसे काफी चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है. इसी के बारे में हाल ही में उन्होंने कुछ बातें बताई है कि ये किरदार करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
'मुल्क', 'बदला', और हालिया फिल्म 'गेम ओवर' में भावुक किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि ऐसे किरदार उनके दिमाग पर गहरा असर डालते हैं और ऐसे किरदार निभाने के बाद वह खुद में थोड़ा बहुत बदलाव महसूस करती हैं. इस बारे में तापसी ने कहा, "एक बड़ी घटना से गुजरने के एक साल बाद किरदार का शरीर और दिमाग किस तरह प्रतिक्रिया देता है, ये मुझे व्यक्तिगत रूप से भी समझना पड़ा. वह त्रस्त है. इसे निभाना भावनात्मक तौर पर काफी थकाने वाला था और ऐसे किरदार मेरे दिमाग पर काफी असर डालते हैं."
हालाँकि फिल्म काफी अच्छी रही और मिले जुले रिस्पॉन्स मिले हैं. अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. तापसी ने पहली बार ऐसा किरदार निभाया है जो पूरी फिल्म में व्हीलचेयर पर है. 'गेम ओवर' तापसी की पहली ऐसी फिल्म है, जो तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई है और उम्मीद है अच्छी खासी कमाई करेगी.
गेम ओवर : तापसी को बड़ा झटका, कल रिलीज हुईं फिल्म लीक
Game Over Review : रोंगटे खड़े कर देंगी मगर कुर्सी से खड़े नहीं होने देंगी तापसी की फिल्म
तापसी ने खोला बड़ा राज, कहा- इसलिए इंडस्ट्री में हूँ मजबूत