Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर भेजें अपनों को खास सन्देश

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर भेजें अपनों को खास सन्देश
Share:

1- एक कृत्य द्वारा किसी एक दिल को ख़ुशी देना,
प्रार्थना में झुके हज़ार सिरों से बेहतर है।

2- केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है,
जिसे आप दुसरो पर छिड़के तो
उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है।

3- हंसी मन की गांठें बड़ी आसानी से खोल देती है।

4- ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।

5- मौन सबसे सशक्त भाषण है,
धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।

6- देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

7- “प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है।”

8- “पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं।”

9- “जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है।”

10- “विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है।”

 

गांधी जंयती : विदेशी छात्र को मिल रहे बापू के विचार, ये है ​अहिंसात्मक डिग्री

राजस्थान में सात दिन तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी

अपने जीवन में उतार लीजिए महात्मा गांधी के यह 15 प्रेरक विचार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -