मेलबर्न। मेमने के मांस के प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा था। मगर इस मामले में जो कंपनी प्रचार कार्य में लगी थी उसने कुछ ऐसा किया कि बवाल मचाया। दरअसल उसने एड में भगवान गणेश को प्रदर्शित किया। साथ ही यीशु, बुद्ध, थॉर को खाने की एक मेज के चारों ओर बैठकर मेमने के मांस पर चर्चा करते हुए दर्शाया। इस बात से हिंदू समुदाय आक्रोशित हो गया। और विवाद बढ़ गया। अब इस विज्ञापन को वापस लेने की मांग की गई है।
विज्ञापन में भगवान गणेश के अलावा जिन भगवानों को लेकर प्रदर्शन किया गया। उस पर बवाल मचा हुआ है। कंपनी जो कि विज्ञापन से जुड़ी है उसे आॅस्ट्रेलियाई सरकार की सहयोगी कंपनी बताया गया है। इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार देते हुए कहा।
उन्हें मेमने का मांस खाते हुए और अपने लिए नई मार्केटिंग नीति पर विचार करते हुए दिखाया गया है। मगर हिंदू समुदाय ने इसे पसंद नहीं किया। हालांकि कंपनी का मानना है कि अलग अलग धर्म को मानने वाले भी इस माॅंस को लेकर एक हो जाते हैं हम इसे सभी वर्गों तक पहुॅंचाना चाहते थे।
जयकारे में गणपति बाप्पा मोरया क्यों बोला जाता है जाने इसके पीछे का रहस्य
Video : गणेश आरती में हमे मिलते हैं अलग अलग तरह के लोग, जानिए उनके बारे में
धूमधड़ाके से हुई लाल बाग के राजा की विदाई...
वरुण ने कहा, 'गणपति बप्पा मोरया, परेशान करें मुझे छोरियां...'