बाल गणेशा के जीवन का चरित्र चित्रण कई तरह से किया गया हैं खासकर बच्चों को गणेश की बाल लीलाएं खूब भाती हैं. गणेश जी की अठखेलियों वाली तस्वीरें बच्चों को खूब पसंद आती हैं और जब गणेश जी का आगमन होता हैं, तो सबसे ज्यादा बच्चे उत्साहित रहते हैं. अब जल्द ही गणेश जी आने वाले हैं और ऐसे में लोग जगह-जगह तैयारियों में जुट गए हैं.
गणेश चतुर्थी 2018 : जाने भगवान गणेश के 108 नाम और उनके अर्थ
गणेश की बाल लीलाओं को फिल्मों के माध्मय से भी बहुत ही बेहतरीन तरिके से दिखाया गया हैं और बच्चे इन फिल्मों से ख़ास लगाव रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिसमें गणेश जी की बाल लीलाओं को दिखाया गया हैं और आज भी बच्चे इन फिल्मों को खूब शौक से देखते हैं.
इन चीजों के बगैर अधूरी मानती जाती है गणेश पूजा
1. फिल्म माई फ्रेंड गणेशा यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी जिसको न सिर्फ बच्चों ने पसंद की बल्कि बड़े लोगों ने भी इस फिल्म को खूब पसंद किया. इस फिल्म ने गणेश जी की बाल लीलाओं को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था यही नहीं बल्कि, इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि कई बच्चे इस फिल्म को देखने के बाद अपने आपको गणेश जी समझने लगे थे.
2. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म 'डॉन' के जरिये भी गणेश जी का एक गाना खूब पॉपुलर हुआ था.
3. वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अग्निपथ' में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत ही ख़ास तरीके से दिखाया गया हैं. इसके अलावा फिल्म 'वास्तव' में भी भगवान गणेश के उत्सव को बहुत ही खूबसूरत तरीके से पेश किया गया.
4. इन फिल्मों के अलावा भी श्री गणेश विवाह, गणेश चतुर्थी, श्री गणेश, सागर संगम, गंगा सागर, जय द्वारकाधीश, घर में राम गली में श्याम, कालचक्र, साहस, श्री गणेश महिला जैसे फिल्मों में गणेश जी का जीवन बताया गया हैं.
फिल्मों की तरह ही गणेश जी के गाने भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुए हैं. लोगों के बीच गणेश जी के इन गानों का क्रेज खूब देखने को मिलता है.
1. अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ का गाना ‘आला रे आला गणेश’ खूब पॉपुलर हैं. इस गाने को गणेश चतुर्थी पर खूब बजाया जाता हैं.
2. 90 के दशक में बनी फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ का ‘देवा हो देवा’ सॉन्ग आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ हैं
3. फिल्म 'डॉन' में शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया गाना ‘तुझको फिर से जलवा’ दर्शको को खूब पसंद आया.
किस्मत के सितारे बदलने के लिए राशि के अनुसार करें गणेश पूजा
4. ऋतिक रौशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अग्निपथ' में गणपति जी का गाना 'देवा श्री गणेशा' का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिलता हैं.
5. फिल्म 'एबीसीडी' का पॉपुलर गाना 'सड्डा दिल भी तू सड्डा जान भी तू' को खूब पसंद किया गया.
ये भी पढ़े
किस्मत के सितारे बदलने के लिए राशि के अनुसार करें गणेश पूजा
इन चीजों के बगैर अधूरी मानती जाती है गणेश पूजा
यहां जानिए हरतालिका तीज व्रत का महत्व और शुभ मुहूर्त