देशभर में गणेश चतुर्थी के त्यौहार के लिए खास तौर से तैयारियां चल रही है. हर गली-चौराहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा को धूम-धाम से लेकर आ रहे हैं और उन्हें विराजित कर रहे हैं. इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 13 सितम्बर से हो रही हैं. देशभर में ये त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. कुछ लोग बाजार से गणेश जी की रंग-बिरंगी प्रतिमा लेकर आते हैं तो कुछ अपने घर पर ही मिट्टी के गणेश जी बनाकर उन्हें स्थापित करते हैं. गणेश चतुर्थी के इस विशेष अवसर पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खास और चमत्कारी मंत्र लेकर आए है जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की बधाइयाँ दें सकते हैं. ये मंत्र आपके और आपके और आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के जीवन में सुख और समृद्धि बरसाएंगे. आप भी देखिए ये खास और चमत्कारी मंत्र...
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
ॐ गं गणपतये नम: ।।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वदा
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शेयर करें ये खूबसूरत तस्वीरें