हर साल बड़े ही धूमधाम से भगवान गणेश को लोग अपने घर लेकर आते हैं और 10 दिनों तक उनकी सेवा करते हैं. इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 13 सितम्बर हो रही है. बाजारों में गणेश जी की मूर्ति और उनके पंडाल सजाने के लिए तरह-तरह की विशेष सामग्री मौजूद है. घर-घर में भगवान गणेश को लाने की तैयारियां चल रही हैं. इस खास अवसर पर हम आपके लिए भगवान गणेश के कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं जिसे आप अपने दोस्तों व् रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें सकते हैं-
आते बड़े धूम से गणपति जी;
जाते बड़े धूम से गणपति जी;
आखिर सबसे पहले आकर;
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहें आप पर हर दम..
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
Happy Ganesh Chaturthi!!
गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनायें!
सुखा करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी;
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे
वो है जय गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम;
हर काम में मिले सफलता, जीवन में न आये आपके कोई गम;
यह दुआ है कि गणपति जी दे आपको सारी खुशियां;
बढ़ते रहें कामयाबी की तरफ आपके कदम।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
इस दिन चाँद देखने से लगता है दोष, जानें उपाय
गणेशोत्सव में ऐसे सजाए जाते हैं मुंबई में पंडाल
गणेशोत्सव: वृन्दावन में लगेगा वाटरप्रूफ पंडाल, जिसके नीचे होगी भागवत कथा