आप सभी को बता दें कि आज 22 फरवरी, शुक्रवार है और आज संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत है जो पूरे विधि विधान से किया जाना शुभ बताया गया है. ऐसे में आज के दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और ऐसा माना गया है कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाए पूरी होती हैं और भगवान गणेश हर विघ्न को दूर करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल आने वाली सभी गणेश चतुर्थी की तारीखों के बारे में. आपको पहले तो यह बता दें कि इस दिन पूरे दिन व्रत रखा जाता है और शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत खोला जाता है. यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन भगवान गणेश की पूजा कर सभी लोगों में प्रसाद वितरित किया जाता है. यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए सर्वोत्तम बताया गया है जो आप सभी जानते ही होंगे. ऐसे में इस दिन सुबह शाम और दोपहर तीन वक्त भगवान गणेश की पूजा कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं इस कृष्ण पक्ष में आने वाली गणेश चतुर्थी की तारीखें.
आइए जानते हैं कृष्ण पक्ष वाली गणेश चतुर्थी की तारीखें:
24 जनवरी(संकष्ट) बृहस्पतिवार माघ कृष्ण पक्ष.
22 फरवरी शुक्रवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष.
24 मार्च रविवार चैत्र कृष्ण पक्ष.
22 अप्रैल सोमवार वैशाख कृष्ण पक्ष.
22 मई बुधवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष.
20 जून बृहपतिवार आषाढ़.
20 जुलाई शनिवार श्रावण.
19 अगस्त सोमवार भाद्रपद.
17 सितंबर मंगलवार आश्विन.
17 अक्टूबर बृहस्पतिवार कार्तिक.
15 नवम्बर शुक्रवार मार्गशीर्ष.
संकष्टी चतुर्थी पर जरूर पढ़े यह व्रत कथा, देगी सारे सुख