'शेंदूर लाल चढ़ायो' आरती से आज करें गणपति बप्पा का विशेष पूजन

'शेंदूर लाल चढ़ायो' आरती से आज करें गणपति बप्पा का विशेष पूजन
Share:

इन दिनों सभी घरों में लोग गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहे हैं. ऐसे में आज बुधवार है और हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है. कहते हैं इस दिन गणेश जी की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होता हैं और इन दिनों तो वैसे भी खासकर गणेश जी का ही पूजन किया जा रहा है. ऐसे में आज के दिन सभी दिनों में बहुत ख़ास है क्योंकि आज गणेशोत्सव का पहला बुधवार हैं. अब आज हम आपके लिए गणेश जी की बहुत ही ख़ास आरती लेकर आए हैं जो आज शाम के समय आपको जरूर गानी चाहिए. जी हाँ, कहते हैं बुधवार को गणेश जी की उपासना करना विशेष फल दायक रहता हैं और गणेशोत्सव के दौरान पड़ने वाले बुधवार के दिन व्रत रहकर गणेश जी की विधि विधान से पूजा करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती हैं. ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं गणपति बप्पा की वह विशेष आरती जिसे गाकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं.

गणपति बप्पा की आरती -

सेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको. 
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहरको.

हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवरको.
महिमा कहे न जाय लागत हूं पादको ॥1॥

जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता.
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ॥धृ॥

अष्टौ सिद्धि दासी संकटको बैरि.
विघ्नविनाशन मंगल मूरत अधिकारी.

कोटीसूरजप्रकाश ऐबी छबि तेरी.
गंडस्थलमदमस्तक झूले शशिबिहारि ॥2॥

जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता.
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ॥

भावभगत से कोई शरणागत आवे.
संतत संपत सबही भरपूर पावे.

ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे.
गोसावीनंदन निशिदिन गुन गावे ॥3॥

जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता.
धन्य तुम्हारा दर्शन मेरा मन रमता ॥ 

बप्पा को विदाई देते हुए ढोल पर जमकर नाचे सलमान खान, वायरल हो रहे हैं वीडियो

गणेश चतुर्थी के दिनों में जरूर करें श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ

गणेश चतुर्थी पर जरूर जानिए बप्पा के विवाह की कहानी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -