जी आप सभी जानते है की गणेश चतुर्थी इस बार 5 सितंबर को मनाई जा रही है। आम लोगों के साथ-साथ वर्चुअल दुनिया भी इस बार गणेश उत्सव मनाने की पूरी तैयारी में है। करीब दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं। मिठाइयाँ बाँटते हैं। लोगों से मिलते-जुलते हैं तो ट्विटर इसमें कैसे पीछे रह जाता।
गणेशउत्सव के लिए ट्विटर ने तो बाकायदा गणपति जी के इमोजी भी पेश कर दिए है। ताकि अब आप और भी आत्मीयता से अपने परिजनों के साथ गणेश उत्सव मना पाएँ। ट्विटर के मीडिया प्रभारी विराल जनी के अनुसार हमारे आसपास की दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है ट्विटर उसके अभिव्यक्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है।
हम कोशिश कर रहे हैं कि भारत की सांस्कृतिक विवधता, त्यौहार, भाषा और देश की एकता से जुड सकें। पिछले कुछ सालों में हमने कई त्यौहार के क्षण में लोगों के सहभागी बने हैं। विराल ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर हम इमोजी लांच कर रहे हैं ताकि लाखों लोग अपनी भावनाओं का उत्सव इस वर्चुअल दुनिया में भी मना सकें।