स्‍पेशल लेंस से लेकर माइक्रो चिप तक- जेम्स बॉन्‍ड की फिल्म जैसे हाईटेक जुआरी गिरफ्तार

स्‍पेशल लेंस से लेकर माइक्रो चिप तक- जेम्स बॉन्‍ड की फिल्म जैसे हाईटेक जुआरी गिरफ्तार
Share:

बेंगलुरु: यशवंतपुर पुलिस ने एक ऐसे जुआ गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसके बारे में जानने के बाद आपको जेम्‍स बॉन्‍ड की फ़िल्में याद आ जाएगी। जी दरअसल यहाँ जो जुआ गिरोह है वह स्‍पेशल कॉन्‍टैक्‍ट लेंस और माइक्रो चिप्‍स वाले कार्ड्स के जरिए अपने विरोधियों के कार्ड को स्कैन कर लेते थे ताकि हर गेम जीत सकें। आपको बता दें कि अभी तक ऐसी तकनीक खासतौर पर जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्‍मों में दिखाई जाती थी, हालांकि यह बीते दो सालों में दूसरा मामला है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले 2020 में आरटी नगर के इमरान बिन इस्‍माइल को बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने ऐसी तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए अवैध कमाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस दौरान बेंगलुरु पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।

1 साल की सजा मिली थी, मगर 8 माह में ही जेल से बाहर आ सकते हैं सिद्धू ! जानिए कैसे ?

पुलिस अधिकारी ने कहा था कि करीब एक हफ्ते पहले महंतेश और रमेश को गिरफ्तार किया गया था जो सादे कार्ड के साथ जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे। इनमें एक QR कोड एम्‍बेडेड था और नैनो चिप लगी थी। इससे जुआरियों को यह पता चल जाता था कि उनके विरोधियों के पास कौन-कौन से कार्ड हैं, इससे उन्‍हें जीत का दांव खेलने को मिल जाता था। आपको बता दें कि महंतेश और रमेश ने पूछताछ में खुलासा किया था कि कार्ड पर बना QR कोड स्‍कैन करने और कॉन्‍टैक्‍ट लेंस के जरिए वे अन्‍य खिलाड़ियों को हरा देते थे। ये कार्ड्स आम आदमी के लिए सामान्‍य कार्ड्स जैसे ही होते थे, लेकिन इन्‍हें चालाकी से बदल दिया गया था। इनमें नैनो चिप थी और क्‍यूआर कोड को कार्ड के कवर पर बनी डिजाइन में छिपाया गया था। इस QR कोड को स्‍कैन करने के लिए जुआरी एक खास लेंस पहनते थे।

इसके जरिए वे टेबल पर मौजूद अन्‍य खिलाड़ियों के पास कौन-कौन से कार्ड्स हैं, यह पता लगा लेते थे। इसके बाद जीतने के लिए वे अपनी चाल चलते थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि इन जुआरियों को मालूम होता था कि पूरे कैमरे में जासूसी कैमरे भी लगे हुए थे। इससे उन्‍हें कार्ड्स की जानकारी मिल जाती थी और वे इसे अपने खिलाड़ियों को दे देते थे। वे अलग-अलग टेबलों पर जाकर खेल जीतने की कोशिश करते थे। इन लोगों को ईयरपीस के माध्‍यम से भी जानकारी मिलती थी और उसके बाद वे अपनी चाल चलते थे।

फीफा में वर्ल्ड कप के साथ चल रहा धर्मांतरण का खेल...QR कोड से बांटा जा रहा इस्लाम का ज्ञान

भारतीय नेजल वैक्सीन को DGCI ने दी मंजूरी, 18 या उससे ज्यादा उम्र वालों को लगेगा टीका

'फूफा करता रहा बलात्कार, पिता ने की रात भर घिनौनी हरकत', इन दो बहनों की आपबीती सुन काँप उठेगी रूह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -