जयपुर: राजस्थान में सीएम की दौड़ में शामिल दीया कुमारी फुल एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही हैं। जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनी गईं MLA दीया कुमारी का एक दबंग अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दीया कुमारी, पुलिस अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए दिख रही हैं। वे पुलिस अधिकारी को यह भी बोल रही हैं कि ''अशोक गहलोत ने इन्हें लगाया है न, किन्तु बस 4 दिन में भाजपा सरकार आ रही है। आप (पुलिस अधिकारी) हटेंगे यहां से और ऐसी जगह जाएंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि कहां गए।'' रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाने का बताया जा रहा है।
BJP MP Diya Kumari expressed anger at the police for not taking action in the gangrape case of a 7-year-old innocent girl in Rajasthan.
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) December 10, 2023
"The BJP government is coming; you will be removed from here in 4 days"@KumariDiya https://t.co/XTiuu7qRnp pic.twitter.com/0m1QQdqCt8
पूरा मामला ये है कि, इलाके में एक 8 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसको लेकर मासूम बच्ची के पिता ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दे रखी थी। पिता ने बताया है कि उनकी 8 वर्षीय बेटी अपने 5 साल के भाई के साथ स्कूल जाती है। स्कूल वैन का ड्राइवर अब्दुल मजीद बीते कुछ दिनों से नाबालिग को धमकाकर उसके साथ बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था। ड्राइवर के साथ उसके कुछ दोस्तों ने भी नाबालिक के साथ रेप किया। पीड़िता के पिता ने स्कूल से वापस लौटते वक़्त एक सुनसान मकान में छात्रा को ले जाने और उसके छोटे भाई को वैन में बंद रखने का भी इल्जाम लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने बाल संरक्षण आयोग से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी।
वहीं, आयोग सदस्यों ने पीड़िता के पिता की शिकायत पुलिस को सौंपी, लेकिन इस मामले में पहले पुलिस आनाकानी करती रही, फिर जब कुछ सामाजिक संगठनों ने दबाव डाला, तो मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई फिर भी नहीं हुई। इस मामले की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित कई सामाजिक संगठन शनिवार रात झोटवाड़ा थाने पहुंच गए। बाद में मामले की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर से नवनिर्वाचित MLA दीया कुमारी भी थाने पहुंच गईं।
BJP विधायक दीया कुमारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को तुरंत अरेस्ट करें और उन पर सख्त कार्रवाई करें। दीया कुमारी ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वो ऐसी जगह भेज दिए जाएंगे कि पता भी नहीं चलेगा।