उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने इस मामले में करीब 8 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी ने अपना नाम छुपाया और महिला के साथ अन्य नाम से दोस्ती की। आरोपी की पहचान फारूख के तौर पर हुई है। जब उक्त महिला ने फारूख की पहचान सामने आने के बाद उसका विरोध किया तो उसने उसे बंधक बनाकर रखा।
महिला इन लोगों के चंगुल से छूटी मगर आत्महत्या करने के इरादे से शिप्रा नदी के तट पर पहुंची। यहां पर कुछ युवकों ने उसे बचाकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं से मिलवाया। कार्यकर्ताओं के साथ महिला, महिला थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इस मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी के तौर पर बंटी उर्फ फारूख पिता शाहिद कुरैशी निवासी एसएस हाॅस्पिटल के सामने फ्रीगंज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अन्य आरोपियों के तौर पर अशरफ पिता लियाकत अली निवासी जूना सोमवारिया, फहीद पिता शाहिद कुरैशी, रेहमान कुरैशी निवासी केडी गेट, सोहेल अंसारी, जीजू, अरमान निवासी आगर और सोनू शामिल हैं। जानकारी सामने आई है कि पीड़िता का विवाह हो चुका था मगर उसके पति की मौत विवाह के पांच वर्ष बाद ही हो गई थी।
महिला कोरियर कंपनी में काम करती थी वहीं पर बंटी नामक युवक से उसकी पहचान हुई और फिर बंटी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण प्रारंभ कर दिया। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसे 4 माह से बंधक बनाकर रखा था और उसके साथ गैंगरेप व शारीरीक शोषण भी करवाया।
भाई ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर किया बहन का गैंगरेप, वीडियो किया वायरल
गैंगरेप से बचने के लिए खिड़की से कूदकर दी जान
तीन तलाक कहकर पति, देवर और जेठ ने किया गैंगरेप, जान से मारने की कोशिश हुई नाकाम