टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग में जीत के साथ गंगाज ग्रांड मास्टर्स ने फिर बनाया टॉप पर स्थान

टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग में जीत के साथ गंगाज ग्रांड मास्टर्स ने फिर बनाया टॉप पर स्थान
Share:

ग्लोबल चैस लीग ( GCL ) के आठवे दिन के खेल के उपरांत एक बार फिर से विश्वनाथन आनंद की नेत्तृत्व वाली गंगाज ग्रांड मास्टर्स वापसी करते हुए शीर्ष स्थान पर आ चुकी है , निरंतर दो हार के उपरांत वापसी करते हुए गंगाज ग्रांड मास्टर्स नें बालन अलस्कान नाइट्स को करीबी मुक़ाबले में 8-7 से हरा दिया है। 

खबरों का कहना है कि इस मुक़ाबले में पहले बोर्ड पर आनंद नें यान नेपोमिन्सी से बाजी ड्रॉ खेली तो दूसरे बोर्ड पर रिचर्ड रापोर्ट को अलस्कान नाइट्स के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें पराजित करते हुए 4-1 से बढ़त भी अपने नाम कर ली है, जिसके उपरांत दोमिंगेज पेरेज से तैमूर रद्जाबोव , हाऊ यीफान से तान ज़्होंगाई और नीनों बताश्विली से बेलो खोटेनेश्विली नें बाजी ड्रॉ खेली और गंगाज ग्रांड मास्टर्स 4-7 से पीछे बनी हुई थी पर अंतिम बोर्ड पर आन्द्रे एसीपेंकों नें रौनक साधवानी को मात देते हुए अंततः गंगाज ग्रांड मास्टर्स को 8-7 से जीत दिलाई है। 

इस जीत के उपरांत अब गंगाज ग्रांड मास्टर्स 15 मैच अंक और 75 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच चुकी है जबकि अल्पाइन वारीयर्स 15 मैच अंक और 61 गेम अंक के साथ दूसरे स्थान पर सरक चुकी है।

रहाणे को उपकप्तान बनाने से हैरान हुए सौरव गांगुली, बोले- इसके पीछे की सोच प्रक्रिया समझ नहीं आई

स्टीव स्मिथ ने की महान स्टीव वॉ की बराबरी, एशेज़ सीरीज के दूसरे टेस्ट में ठोंका शानदार शतक

ODI वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी होता मेजर फैक्टर, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -