नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है जिसके तहत वह डाक विभाग के माध्यम से देशभर में गंगा जल बंद बोतलों में उपलब्ध करवा रही है। अर्थात् यदि आपको गंगा जल चाहिए तो फिर किसी के गंगा दर्शन हेतु जाने का इंतजार नहीं करना होगा। पोस्ट आॅफिस से संपर्क कर आप वह घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। वह भी 500 और 200 मिली लीटर।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में उठे एक प्रश्न के जवाब में जानकारी देते हुए कहा कि डाक घर के माध्यम से ऋषिकेश और गंगोत्री से 200 मिलीलीटर और 500 मिलीलीटर की बोतलों में गंगाजल के वितरण की व्यवस्था की गई है।
संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश में प्रघान डाकघरों में इस तरह की व्यवस्था है। इतना ही नहीं वेबसाईट www.epostoffice.gov.in के माध्यम से भी गंगा जल आॅनलाईन मंगवाया जा सकता है।