नागरिकता कानून और NRC को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन अभी भले ही शांत हो गया है लेकिन देशभर में छात्र अब CAA के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बड़ी हस्तियों के साथ बॉलीवुड सितारे भी छात्रों का साथ दे रहे हैं. इस बीच फिल्म निर्देशक, लेखक, निर्माता और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने इन छात्रों को असली हीरो बताया हैं. तिग्मांशु धूलिया ने ट्वीट कर अपनी बात रखी हैं.
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं कहता था कि मैंने आज के समाज में अपने नायकों को नहीं देखता हूं और इसीलिए आज इतने सारी बायोपिक्स बनाई जा रही हैं, मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं. सभी प्रदर्शनकारी बच्चे हमारे नायक हैं. उन्होंने हमें गौरवांवित किया है. बच्चों मैं तुम्हारे साथ हूं. '
I used to say that I don’t see my hero in today’s society and that’s why so many bio pics are being made today I take my words back all the protesting kids are our heroes so concerned and fearless they make me so proud I am with you kids
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) December 18, 2019
इससे पहले शबाना ने एक वीडियो के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में शबाना प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही हैं. इसी के साथ इस वीडियो के अंत में शबाना कैफी आजमी का एक शेर कह रही हैं. इसी के साथ अगले वीडियो में शबाना प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कह रही हैं, 'मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी आवाज को दबाने की बजाय सरकार हमारी आवाज को सुने. आज के लोग जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं मैं पूरी तरह आपके साथ हूं. और अफसोस है कि मैं ज्यादती तौर पर शामिल नही हो पाई. क्योंकि मैं हिन्दुस्तान के बाहर हूं. लेकिन मैं अपील करती हूं कि किसी तरह की हिंसा ना हो.'
कोर्ट के दोबारा बुलाने पर भी हाजिर नहीं हुए सलमान खान, इस मामले पर अदालत ने लगाई फटकार
Dabangg 3 Screening PHOTOS: सलमान ख़ान के बुलावे पर रेड कार्पेट पर सितारों ने बिखेरा ग्लैमर
रानू मंडल से जुड़े सवाल को लेकर हिमेश रेशमिया ने दिया जवाब, कहा- 'अगर मंडल की पेशेवर...'