1- गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
2- गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
3- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
4- गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
5- आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
6- आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
7- “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
8- भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
9- पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
10- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
11- आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
12- गणपति बाप्पा मोरया।
13- ॥ ॐ श्री गणेशाय नमः ॥
14- ॥ ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥
15- जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।
16- शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।
17- सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
18- एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
19- गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
20- कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।