टेक कंपनी गारमिन (Garmin) ने भारत में अब तक की सबसे शानदार स्मार्टवॉच Venu को लॉन्च किया जा चुका है. यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले और जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही यह स्मार्टवॉच यूजर की सेहत से लेकर फिटनेस तक का ध्यान रखेगी. इसके अलावा Venu स्मार्टवॉच का डिजाइन बहुत आकर्षक है. गारमिन ने इससे पहले भी कई प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतारा था, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया था.
Garmin Venu स्मार्टवॉच की कीमत: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस वॉच के ग्रेनाइट ब्लू और सिल्वर वेरियंट की 37,490 रुपये और ब्लैक विद स्लेट वाले वेरियंट की कीमत 37,490 रुपये कीमत रखी है. इसके साथ ही कंपनी की वैनू स्मार्टवॉच लाइन सेंड विद रोज गोल्ड और ब्लैक विद गोल्ड वेरियंट 37,490 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है.
वहीं, दूसरी तरफ गारमिन की वैनू स्मार्टवॉच का वीवो एक्टिव 4 के ग्रे/सिल्वर कलर और ब्लैक/स्लेट कलर वेरियंट 32,590 रुपये के प्रइस टैग के साथ मार्केट में उपलब्ध है. वहीं, ग्राहक इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकेंगे. वहीं, इस डिवाइस की सेल 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में जीपीएस और वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा.
Garmin वैनू की स्पेसिफिकेशन; स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 1.2 एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 390×390 पिक्सल है. साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस के डायल में मिटेलिक बेजल दिए हैं. इसके अलावा यूजर्स को स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का कवच मिलेगा.
गारमिन ने इस वॉच में फिटनेस ट्रेकिंग के लिए 20 प्लस मोड्स दिए हैं, जिससे यूजर्स अपनी हर एक एक्टिविटी पर नजर बनाए रख सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को गारमिन कोच नाम का फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को कसरत करने में मदद करेगा. इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से भी एक्सरसाइज को कस्टामाइज कर पाएंगे.
Garmin वैनू की बैटरी: गारमिन ने दावा किया है कि वैनू स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में लगातार पांच दिन तक काम करेगी. इसके अलावा यूजर्स को 20 एमएम का स्ट्रैप दिया जा रहा है.
OnePlus 6th Anniversary: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर उठाए Rs 6,000 तक के डिस्काउंट का फायदा
Airtel-Vodafone ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन यूजर्स को मिलती रहेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
Samsung : इन स्मार्टफोन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, फीचर की जानकारी हुई लीक