आज के दौर में स्मार्ट गैजेट्स ने हमें फिटनेस को लेकर थोड़ा ज्यादा एक्टिव और गैजेट्स को लेकर चूजी बना दिया है. हमारी हर जरूरत को ध्यान में रखकर बाजार में आने वाली तमाम डिवाइस अब हमें न केवल फिटनेस फ्रीक बना रही हैं बल्कि सेहत के प्रति फिक्रमंद भी रख रही हैं. पहले चुनिंदा लोगों के पास होने वाली स्मार्ट वॉचेज और फिटनेस ट्रैकर आज लेटेस्ट फैशन में शुमार हो चुके हैं. ऐसे स्मॉर्ट वॉचेज और फिटनेस ट्रैकर बाजार में हर ओर आपकी सेहत को दुरुस्त रखने वाली की भरमार हैं.
MG Hector में है कई लाजवाब फीचर, आवाज़ से होगी कंट्रोल
यह ट्रैक Barometric altimeter वर्कआउट के साथ रखता है की आपने कितनी सीढ़ियां चढ़ीं-उतरींबैटरी लाइफ स्मार्टवॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है. म्यूजिक के साथ GPS मोड में इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे की है और बिना म्यूजिक GPS के साथ इसकी बैटरी लाइफ 13 घंटे की है. थर्ड पार्टी ऐप्स और वॉच फेसेस के लिए Connect IQ50 मीटर तक वॉटरप्रूफWaypoint नेविगेशन वॉच के इंटरनल कंपास का इस्तेमाल कर के आप Waypoint सेव कर सकते हैं और नेविगेट कर सकते हैं. ऑलवेज ऑन टचस्क्रीन डिस्प्ले इसका डिस्प्ले भी इसके प्लस पॉइंट में से एक है. यह 100% ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है. सभी ऐप्स के लिए स्लीप ट्रैकिंग
भारत में Google Pixel 3a और 3a XL हुआ पेश, जानिए खासियत
सबसे खास बात Garmin VivoActive 3 Music Smart Watch की यह है कि यह आपको कई तरह कि एक्टिविटीज को ट्रैक करने का आप्शन देती है. अगर आप सिर्फ फैशन के लिए वॉच ना लेकर फिटनेस को ध्यान में रखकर इसको चुन रहे हैं. तो इस वॉच से तो आप Satisfy रहेंगे. योग से लेकर स्विमिंग, फ्लोर क्लाइंब और कार्डियो तक को इसमें ट्रैक कर सकते हैं. इसी के साथ अगर आप किसी अलग तरह का वर्कआउट करते हैं उस एक्टिविटी को भी एड तो किया जा सकता है.
भारत में इन जगहों से PUBG Mobile Ban पर हटाया गया बैन