लखनऊ : अब आपकी गैस सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है. अभी तक घरेलू गैस खरीदने पर दिए गए भुगतान का कुछ अंश वापस आपके बैंक में आ जाता था. परंतु अब ऐसा नहीं होगा, इसका खामियाजा सिर्फ उन लोगों को भुगतना होगा जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. काफी दिनों से सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके अभी तक देश के बड़ी संख्या के लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है.
पिछले दिनों जानकारी दी गई थी कि जिसके पास आधार कार्ड है वह अपने गैस एजेंसी से उसका नंबर लिंक करा दे. ताकि गैस सब्सिडी सीधे उसके अकाउंट में पहुंच सके. इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई थी. अब तारीख गुजर चुकी है और लोगों के आधार कार्ड या तो बने नहीं है और जिनके बने हैं उन्होंने अभी तक गैस एजेंसी से लिंक नहीं कराया है, ऐसे सभी लोगों गैस सब्सिडी के लाभ से वंचित हो चुके हैं.
कई बार चेतावनी देने के बावजूद गैस सब्सिडी के लिए आधार लिंक न कराने वाले उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड जल्द से जल्द गैस कंपनियों में रजिस्टर्ड करा लेना चाहिए. सूत्रों की माने तो कुछ दिन की छूट दी जा सकने की संभावना है. जिस को पाने के लिए उपभोक्ताओं को तैयार रहना होगा.