टीवी अभिनेत्री गौहर खान को लेकर बीते दिनों से यह खबर चल रही है कि उनके खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जी दरअसल गौहर के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस शिकायत में यह कहा गया है कि गौहर ने कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गाइडलाइंस का पालन नहीं किया। अब इस मामले में गौहर खान की टीम ने बड़ा बयान दिया है। गौहर ने बयान देकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, 'कुछ रिपोर्ट्स में गौहर का टेस्ट नेगेटिव आया और वह बीएमसी के साथ भी सहयोग कर रही हैं।'
केवल इतना ही नहीं बल्कि बयान में यह भी कहा गया है कि, 'गौहर खान की शुभकामनाएं भेजने वालों और उनकी चिंता करने वालों के लिए बता दें कि कई रिपोर्ट्स में गौहर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वह नियम और कानूनों का पालन करने वाली नागरिक हैं और बीएमसी के सभी मानदंडों का भी पालन कर रही हैं। हम अपील करते हैं कि गौहर खान से जुड़ी सारी अफवाहों को खत्म किया जाए। गौहर खान हर तरह से बीएमसी के साथ सहयोग कर रही हैं।'
आगे बयान में यह भी कहा गया है कि, 'मीडिया हाउस से विनती है कि वो इस तरह की अटकलों पर ध्यान न दें। गौहर के इस मुश्किल वक्त में उनकी भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने 10 दिन पहले अपने पिता को खोया है। हम हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि दुख की इस मुश्किल घड़ी में गौहर को अपने लॉस से उबरने दें।' वैसे आप सभी को बता दें कि गौहर के पास कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट हैं। एक रिपोर्ट उनकी 11 मार्च को मुंबई में किए गए कोविड टेस्ट की है जो पॉजिटिव है। वहीं दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव आई है।
अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
13 वर्षीय लड़की को गर्भपात की अनुमति देने से बॉम्बे हाई कोर्ट का इंकार