जब राजकुमार अभय को गौतम बुद्ध ने दिया था दिल छू लेने वाला जवाब

जब राजकुमार अभय को गौतम बुद्ध ने दिया था दिल छू लेने वाला जवाब
Share:

गौतम बुद्ध के बारे में बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जो अलग-अलग प्रकार की सीख देती हैं। अब आज हम आपको उन्ही से जुडी एक कहानी बताने जा रहे हैं जो एक बड़ी सीख देने वाली है। आइए बताते हैं।

कहानी - एक बार गौतम बुद्ध से राजकुमार अभय ने एक उभय प्रश्न किया। उभय प्रश्न वह होता है, जिसका उत्तर न तो हां में दिया जा सकता और न ही ना में। राजकुमार अभय का प्रश्न था, ‘क्या बुद्ध कभी कठोर वचन कहते हैं?’ उसने सोच रखा था कि नहीं कहने पर वह बताएगा कि एक बार उन्होंने देवदत्त को नारकीय नरकगामी कहा था, और अगर हां कहेंगे, तो उनसे पूछा जा सकता है कि जब आप खुद कठोर वचन कहते हैं, तो दूसरों को इसे न कहने का उपदेश कैसे दे सकते हैं?

बुद्ध ने अभय के प्रश्न का आशय जान लिया। उन्होंने कहा, ‘इसका उत्तर न तो हां में दिया जा सकता है और न ही ना में।’ राजकुमार की गोद में उस समय एक छोटा बालक था। उसकी ओर इशारा करते हुए बुद्ध ने पूछा, ‘अगर अनजाने में यह बालक अपने मुख में काठ का टुकड़ा डाल ले, तो तुम क्या करोगे?’ ‘मैं उसे निकालने का प्रयास करूंगा।’ राजकुमार बोला। ‘अगर वह आसानी से न निकला तो?’ बुद्ध ने प्रश्न किया। ‘तो उंगली टेढ़ी करके उसे निकालूंगा।’ ‘अगर खून निकलने लगे तो?’ अब बुद्ध ने पूछा। ‘तो भी मेरा यही प्रयास रहेगा कि वह काठ का टुकड़ा किसी न किसी तरह बाहर निकल आए।’ बुद्ध बोले, ‘ऐसा क्यों?’

‘इसलिए कि भंते, इसके प्रति मेरे मन में अनुकंपा है।’ अब बुद्ध बोले, ‘ठीक इसी तरह तथागत जिस वचन के बारे में जानते हैं कि यह मिथ्या है या अनर्थकारी है और उससे दूसरों के हृदय को ठेस पहुंचती है, तब वे उसका उच्चारण कभी नहीं करते। पर इसी तरह जो वचन उन्हें सत्य और हितकारी प्रतीत होते हैं, भले वे दूसरों को अप्रिय लगते हैं, उनका उच्चारण वे सदैव करते हैं। इसका कारण यही है कि तथागत के मन में सभी प्राणियों के प्रति अनुकंपा है।’

पीएम मोदी बोले- घोटालों की भेंट चढ़ गए बिहार के विकास कार्य, लोगों ने दशकों तक सहा दर्द

मशहूर एक्टर फ्लोरेंट का हुआ देहांत, फिल्म जगत में छाई शोक की लहर

इंडियन रेलवे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोरोना काल में बना डाले 150 रेल इंजन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -