इंसान को अपने जीवन में कई अनमोल विचरों को अपना लेना चाहिए. कहा जाता है अनमोल विचारों को अपने जीवन में उतार लेने से सभी काम आसान हो जाते हैं. वहीं आज हम आपको गौतम बुद्ध के द्वारा कहे गए कुछ अनमोल वचन बताने जा रहे हैं जिन्हे अगर आप अपने जीवन में उतार लेंगे तो आप सफलता के सभी पदों को हांसिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन विचारों को.
1- कई हजारों खोखले शब्दों से अच्छा, केवल वह एक शब्द है जो मन में शांति लाए.
2- आपका असत्यवादी होना ही आपकी विफलता का मुख्य कारण हैं.
3- अगर आप सच में अपने आप से प्रेम करते है तो आप कभी भी दूसरों को दुःख नहीं पहुंचा सकते.
4- आकाश के लिए पूरब और पश्चिम में कोई भेद नहीं है, परन्तु लोग अपने मन में भेदभाव को जन्म देते हैं और यही सच है ऐसा विश्वास करते रहते हैं.
5- हम जो भी और जैसा भी सोचते हैं, वही बनते जाते हैं.
6- अगर आपको मन की शांति चाहियें तो दूसरों से ईर्ष्या करना छोड़ दें.
7- यदि आप अपना मार्ग नहीं बदलेंगे तो निश्चित ही आप वही पहुँच जायेंगे जहाँ आप जा रहे हैं.
8- बिना स्वास्थ्य के जीवन बेकार है, वह केवल एक पीड़ा की स्थिति और मौत की छवि के समान है.
9- जिस तरह एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रौशन किए जा सकते है, उसी तरह खुशियाँ बाँटने से बढ़ती जाती हैं, कम नहीं होती.
10- मैं यह कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है, मैं सदैव देखता हूं कि अभी और क्या किया जाना बाकी है.
आपके नाम के शुरू के अक्षर से जानिए कितने बच्चो के पेरेंट्स बनेगे आप
2019 में यह है ग्रह प्रवेश के सबसे शुभ मुहूर्त
आज रात में जरूर पढ़े अन्नपूर्णा माँ का यह स्त्रोत, होगा अन्न लाभ