I have stepped out of my crease. Will you? @FeverFMOfficial @majorgauravarya @narendramodi @PMOIndia #BharatPositive pic.twitter.com/h8WZSJqCgx
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 29, 2017
अपने समय में मैदान में इतिहास बनाने वाले क्रिकेट खिलाडी गौतम गंभीर का हाल में एक वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने समाज और देश को भारतीय सेना का सम्मान करने के लिए कहा है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि मेने झिझक छोड़ दी है. आप भी झिझक छोड़िये. इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने अपनी बात रखते हुए मुँह पर पट्टी बांधे हुए है और हाथ में कुछ प्लेकार्ड्स लेकर उन्हें कैमरे पर दिखा रहे है, जिन पर कुछ लिखा हुआ है. इसके बाद वे अपने मुँह पर बंधी पट्टी को हटाकर सबसे झिझक की पट्टी हटाने को कहते है और भारतीय सेना का सम्मान करने का सन्देश दे रहे है.
बता दे कि गौतम गंभीर नेशनल सिक्युरिटी के मसलों पर अक्सर खुलकर बोलते है. गंभीर का यह वीडियो एक प्राइवेट कंपनी के एसोसिएशन में जारी किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के कप्तान गंभीर इस वीडियो के द्वारा बता रहे है कि लोग सैनिकों को देश की सेवा और सुरक्षा के लिए उन्हें शुक्रिया कहने के लिए आगे नहीं आते. गौतम ने इस कैंपेन को ‘झिझक की पट्टी’ नाम दिया. और सैनिकों का सम्मान करने को कहा.
आप इस वीडियो में देख सकते हो कि किस तरह गंभीर ने 'गंभीर' तरिके से अपनी बात रखी है.
भड़के हरभजन, कहा : मुझे धोनी जैसी तरजीह नहीं मिली
गंभीर ने की विराट की बराबरी जानिए कैसे
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शमी और गंभीर हो सकते है शामिल : गांगुली