वो टुकड़ा रात का बिखरा हुआ सा -गौतम राजरिशी

वो टुकड़ा रात का बिखरा हुआ सा -गौतम राजरिशी
Share:

वो टुकड़ा रात का बिखरा हुआ सा...

वो टुकड़ा रात का बिखरा हुआ-सा
अभी तक दिन पे है ठहरा हुआ-सा
 
उदासी एक लम्हे पर गिरी थी
सदी का बोझ है पसरा हुआ-सा
 
उधर खिड़की में था मायूस चेहरा
इधर भी चाँद है कुतरा हुआ-सा
 
करे है शोर यूँ सीने में ये दिल
समूचा ज़िस्म है बहरा हुआ-सा
 
ये किन नज़रों से मुझको देखते हो
रहूँ हरदम सजा-सँवरा हुआ-सा
 
सुखाने ज़ुल्फ़ वो आए हैं छत पर
है सूरज आज फिर सिहरा हुआ-सा
 
लिखा उस नाम का पहला ही अक्षर
मुकम्मल पेज है चेहरा हुआ-सा
 
नहीं हो तुम तो ये हर पल है कैसा
निगाहों में धुआँ उतरा हुआ-सा
 
न छेड़ो फिर से इसको मुस्कुरा कर
वही क़िस्सा मेरा बिसरा हुआ-सा.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -