GCL : टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग में आनंद की टीम गंगा ग्रांड मास्टर्स ने अपने नाम की बढ़त

GCL : टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग में आनंद की टीम गंगा ग्रांड मास्टर्स ने अपने नाम की बढ़त
Share:

ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के पहले दो के दिन के खेल के उपरांत इंडिया के 5 बार के  वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की टीम गंगा ग्रांड मास्टर्स अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर पहुँच चुके  है । सबसे पहले मुक़ाबले मे आनंद नें अपनी टीम को चिंगारी गल्फ टाइटन्स पर 10-4 से शानदार जीत दिलाने में मुख्य भूमिका को अदा किया.

टीम के-आइकन खिलाड़ी आनंद नें पूर्व वर्ल्ड कप विजेता यान डूड़ा को सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में एक बहुत आक्रामक अंदाज में मात दी। वहीं अपने दूसरे मुक़ाबले मे गंगा ग्रांड मास्टर्स का मुक़ाबला अपने पहले मुक़ाबले मे बालन अल्सकन नाइट्स पर जीत दर्ज करने वाली SG अल्पाइन वारियर्स से था और यहाँ पर पहले बोर्ड पर आनंद कार्लसन से हार गए पर फिर भी आनंद की टीम से रिचर्ड रापोर्ट नें डी गुकेश और बेला खोटेनेश्विली नें एलिज़ाबेथ पहतेज को मात देकर टीम को 11-7 की बड़ी जीत दिलवाने में सहायता की । 

दो राउंड के उपरांत अब गंगा ग्रांड मास्टर्स 6 मैच अंक और 21 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच चुकी है । इससे पहले लीग के उदघाटन मुक़ाबले में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग को मुंबा मास्टर्स से बहुत करीबी हार का सामना करना पड़ा था ।

'मुझे इसकी जरा भी उम्मीद नहीं थी..', टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर काफी हैरान हुआ ये खिलाड़ी

'उसे बलि का बकरा क्यों बनाया..', टीम इंडिया के सिलेक्शन पर भड़के सुनील गावस्कर

जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में इस टीम से होगा भारत का पहला मैच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -