40 वर्ष से अधिक समय से शो-जंपिंग कर रहे नार्वेजियन गेइर गुलिकसेन ने अपने से आधे उम्र के खिलाड़ियों को हराकर अपना पहला एफआईआई विश्व कप जीत लिया. बीते रविवार यानी 23 फरवरी 2020 को हुए टूर्नामेंट में 60 वर्षीय गुलिकसेन ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने अनुभव का भरपूर लाभ उठाया और अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ दिया. हालांकि खेल खत्म होने और चैंपियन बनने के बाद गुलिकसेन के साथ एक हादसा भी हो गया.
Spingruiter Geir Gulliksen wint de wereldbeker in Göteborg maar tijdens de huldiging gaat het mis. Gelukkig loopt het goed af en staat de Noor op als een ware kampioen pic.twitter.com/aEZxDvRAOv
NOS Sport (@NOSsport) February 23, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार इवेंट की समाप्ति के बाद गुलिकसेन जैसे ही अपना हेलमेट निकालकर अपने घोड़े के साथ प्राइज सेरेमनी में पहुंचे, उसी वक्त उनका घोड़ा बिदक गया और उन्हें पास की दीवार के पास ले जाकर जमीन पर पटक दिया.
हम आपको बता दें कि इससे पहले गुलिकसेन ने अप्रैल में लास वेगास में हुए प्रतिष्ठित विश्व कप फाइनल के लिए अंतिम क्वालिफायर, गोथेनबर्ग शो में खिताब अपने नाम किया था.
रोहित शर्मा के लग्जरी फ्लैट की क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
आमिर खान बने तीसरी बार पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
WWE के सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने किरदार को बदलने की बताई ये वजह