आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें .
राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं?
- उपराष्ट्रपति को
राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है?
- उपराष्ट्रपति
वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं?
-छह
दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है?
- शिकागो
करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं?
- उग्येन त्रिनले दोरजे
हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है?
-चार
राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है?
- जयपुर के शाहपुरा में
किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है?
- जोसेफ लेलीवेंड
राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है?
- जयपुर के जल महल को
राजस्थान का एकीकरण कब हुआ?
- तीस मार्च 1949
भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया?
-सरदार वल्लभ भाई पटेल
अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है?
- वैशाख
राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है?
-रावतभाटा
भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं?
- बीस
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए एक बार अवश्य पढ़ें
यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो अवश्य पढ़ें