आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें .
अपने प्रदूषकों के कारण निम्न में से कौन सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है?
उत्तर-दामोदर
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है-
उत्तर- नार्वे
निम्नलिखित में से किस एक की उत्पत्ति, यकृत का कार्य है?
उत्तर-यूरिया
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे है?
उत्तर-अटल बिहारी बाजपेयी
अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय अभिकरण जो भारत के अंतर्शासनिक द्विपक्षीय करारों के अनुसार विकास कार्यक्रमों के लिए राशि उपलब्ध कराते हैं, मुख्यतः देते हैं-
1. तकनीकी सहायता
2. सुगम ऋण जो ब्याज सहित वापस चुकाने होंगे
3. अनुदान जो वापस नहीं चुकाने होंगे
4. गरीबी निवारण के लिए खाद्य सहायता
इन कथनों में से
उत्तर-1, 2 और 3 सही हैं
छत्तीसगढ़ राज्य में................जिले हैं-
उत्तर-16
शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूं।’’ यह कथन किससे सम्बद्ध है?
उत्तर- गांधी की दांडी यात्रा से
निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है?
उत्तर-नॉर्वे
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी स्थित है-
उत्तर-रायबरेली में
दो स्थानों के समय को प्रभावित करता है-
उत्तर- देशांतर