आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-
किस नदी की घाटी विव्रर्तकी है – ताप्ति
अमरकंटक पठार से कोन सी नदी नहीं निकलती – गोदावरी
ब्रहमपुत्र नदी किस प्रकार की नदी का उदाहरण है – पूर्ववर्ती नदी
भागीरथी नदी निकलती है – गोमुख
कौन सी नदी गंगा के बाये किनारे पर नहीं मिलती – यमुना
जिस राज्य मे लूनी नदी बहती हे – राजस्थान
चिल्का झील स्थित है – ओडिशा
नर्मदा तथा सोन नदिया कहा से निकलती है – अमरकंटक पहाड़ी
हिमालय पर्वत निर्माण के सन्दर्भ मे गोमती नदी – एक अनुवर्ती नदी नहीं है
हिमालय मे सिन्धु नदी उदाहरण है – पुर्वनुवर्ती अपवाह का
वह नदी जो भारत नेपाल की मध्य सीमा बनती है – काली
करेवा हिमानिकृत वेदिकाए पाई जाति है – झेलम घाटी में
भागीरथी तथा अलकनन्दा नदियों का संगम है –देवप्रयाग
कौन सी नदी एश्चुअरी बनाती है – नर्मदा
हिमालय पार से निकली नदिया – सिन्धु , सतलज , गंगा
काली तथा तीस्ता नदियों के बीच कोन सा हिमालय भाग पड़ता है – नेपाल हिमालय
किस भारतीय राज्य से चिनाब नदी गुजरती है – जम्मू कश्मीर
कोन सी नदी अरब सागर मे गिरती है – माहि
मध्य प्रदेश -पुलिस,शिक्षा,वन एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान
7 अप्रैल -विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास