प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष
Share:

समस्त राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न की तैयारी के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से करें प्रेक्टिस जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है.

जोग प्रपात किस नदी से सम्बंथित है – शरावती

तवा नदि किसकी सहायक नदी नहीं है – नर्मदा

पलाया झील का उदाहरन है – डीडवाना

दामोदर कोयला क्षेत्र मे किस प्रकार की जल प्रवाह प्रणाली पाई – जाली नुमा

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत मे किस नाम से जानी जाती है – संग्पो

कोन सी नदी पंचनद से सम्बन्घित नहीं है – चम्बल

लेगून नहीं है – पेरियाझील

नदी मे सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन किया जाता है – कोशी नदी

गंगा नदी एक मात्र सहायक नदी है जिसका उद्गम मैदान में है – गोमती

वह कौनसी नदी है जिसका सर्वाधिक बड़ा जल ग्रहण स्थान है – गोदावरी

भारत मे झरनों मे से उचाई वाला झरना – कुंचीकल झरना

किस नदी का अध्यारोपित उदाहहरण है – चम्बल

भारत के किस राज्य मे फुल्हर झील है – उत्तर प्रदेश

किस नदी का उद्गम स्थल भारत मे नहीं है – सतलज

दामोदर जिसकी सहायक नदी है – हुगली

खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है – बंगाल की खाड़ी

हगरी सहायक नदी है – तुंगभद्रा
 
किस नदी का उद्गम स्थल भारत मे नहीं है – रावी

लेह अवस्थित है – सिन्धु नदी के बाए तट पर

नदियों और पर्वत-पठारों से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है-

7 अप्रैल -विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान

पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष -सरकारी विभागों में नौकरी के लिए

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -