एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य-ज्ञान पर दें ध्यान जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— अन्नाईमुडी
सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया— ग्रीक
प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था— जम्बू द्वीप का
भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है— 82°36’ पूर्व देशांतर पर
आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है?— बैरन एवं नारकोण्डम
हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है— सिकंद्राबाद
थार भूमि कहाँ स्थित है— राजस्थान
भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है— उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है— उत्तर प्रदेश
भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर में
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने
भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है— सिक्किम
सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर
डंकन पास किसके मध्य स्थित है— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है— इंदिरा कॉल
भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन-अलग करता है— आदम का पुल
दक्षिण गंगोत्री क्या है— अटांर्कटिका स्थित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के तीन बड़े राज्यों का क्रम क्या है— राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
आंध्र प्रदेश की पुरानी राजधानी कौन-सी थी— कुर्नुल
सतपुड़ा की पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं— मध्य प्रदेश
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है भारत का भूगोल
2017 समस्त प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी समान्य-ज्ञान
विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ें समान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न
समान्य ज्ञान-भारतीय राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था से जुडी कुछ ऐसी बातों को जानें