2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है? – अपचयन

विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किसकी कृति है? – विंची

जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में अंतिम कौन थे? – महावीर

काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है? – ताप्ती

राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है? – अप्रत्यक्षरूप से

पतंजलि का सम्बन्ध किससे है? – योग दर्शन से

हाथी उत्सव कहां मनाया जाता है? – जयपुर में

तत्त्वों के वर्गीकरण के सम्बन्धित ‘अष्ठक नियम’ का प्रतिपादन किसने किया? – न्यूलैंड्स ने

दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं? – पैंपा

होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है? – हेलविड

प्रसिद्ध एलीफेन्टा गुफाएँ कहाँ स्थित है? – मुम्बई के समीप

मानस वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? – असोम

1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ? – तालिकोटा का युद्ध

2015 के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब किस जोड़ी ने जीता? – सानिया मिर्जा व मार्टिना हिंगिस

स्टॉकहोम और गोटेनबर्ग के मध्य स्थित नहर कौनसी है? – गोटा

पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है? – अफगानिस्तान

क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं? – 4

मुगल काल की राजकीय भाषा क्या थी? – फारसी

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2015 का खिताब किसने जीता? – नोवाक जोकोविच

ब्राह्मी लिपि किस तरह लिखी जाती है? – बायीं से दायीं ओर

भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है

करें कुछ ऐसा -प्रतियोगी परीक्षा में जल्द ही मिलेगी सफलता

SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए-प्रेक्टिस सेट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -