चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
राजस्थान का प्रमुख लोक-नृत्य क्या है? – घुड़ला
मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौनसा था? – चावल
त्यागराज का नाम किससे सम्बन्धित है? – कर्नाटक संगीत से
सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है? – मैक्सिको
पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है? – मृदंगम्
पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था? – स्पेन
बौध धर्म की किस एक शाखा में मंत्र, हठयोग एवं तांत्रिक आचारों की प्रधानता है? – हीनयान
लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं? – चार्वाक
ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है? – केरल
चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है? – खजुराहो में
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है? – गुजरात
कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है? – ओडिशा
‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे? – हर्षवर्धन
‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है? – उत्तराखंड में
विंबलडन चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स किस देश से है? – अमेरिका
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न
भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है
करें कुछ ऐसा -प्रतियोगी परीक्षा में जल्द ही मिलेगी सफलता