ग्रुप 'सी' और 'डी' - 2017की परीक्षाओं की करें तैयारी

ग्रुप 'सी' और 'डी' - 2017की परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है ? 
A) पारा
B) वाहित मल
C) प्लास्टिक
D) एस्बेस्टोस
Answer- वाहित मल

पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं?
A) ताँबा और जस्ता
B) जस्ता और टिन
C) ताँबा और टिन
D) ताँबा टिन और जस्ता
Answer- ताँबा और जस्ता

इनमें से कौन सी गैस है जो इनर्ट गैस नही है ?
A) हीलियम
B) नियोन
C) फ्रेयोन
D) जिनॉन
Answer- फ्रेयोन

अंतरराष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोएक्टिविटी की इकाई क्या है ?
A) बैकेरल
B) क्यूरी
C) वेबर
D) गाउस
Answer- बैकेरल

गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो एंटीसेप्टिक डिसइन्फेक्टेन्ट की तरह उपयोग होता है?
A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैग्नेट
D) कैल्शियम फॉस्फेट
Answer- पोटैशियम परमैग्नेट

धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
A) अमेरिका
B) चीन
C) रूस
D) इंग्लैंड
Answer- इंग्लैंड

अर्जुन वृक्ष की छाल किस रोग के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है ?
A) चर्म रोग
B) मस्तिष्क रोग
C) ह्रदय रोग
D) उदर रोग
Answer- ह्रदय रोग

डोनाल्ड ब्रैडमैन किस खेल के महानतम खिलाडी थे ?
A) फुटबाल
B) वॉलीबॉल
C) हॉकी
D) क्रिकेट
Answer- क्रिकेट

मोनालिसा' चित्र के रचना कर्ता कौन थे ?
A) कैप्टेन जैक्सपेरो
B) लिओनार्डो द विन्सी
C) वूलर
D) एस मार्टिन लुइ
Answer- लिओनार्डो द विन्सी

2017 की प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

रसायन विज्ञान से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

जम्मू कश्मीर दौरे पर आज जाऐंगे जेटली और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत

सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की करें तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -