चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
सितम्बर 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा किसे 'वर्ष के क्रिक्केटर' का पुरस्कार दिया गया ?
उत्तर- एस. चंद्रपाल
अक्टूबर-नवम्बर 2008 में पुणे में आयोजित विश्व जूनियर बैडमिन्टन चैंपियनशिप की विजेता कौन थी ?
उत्तर- साइना नेहवाल
ह्रदय कब आराम करता है ?
उत्तर- कभी नहीं
यदि रेफ्रीजरेटर के दरवाजे को कुछ घंटों के लिए खुला छोड़ दिया जाये तो कमरे के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर- कमरे का तापमान बढ़ जायेगा
गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बंधित थीं ?
उत्तर- कोलिय वंश से
महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था ?
उत्तर- जमालिस
गंगा घाटी में धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण कहाँ मिलता है ?
उत्तर- लहुरादेव
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
उत्तर- धर्मपाल
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर- भीमबेटका
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?
उत्तर- चन्दावर का युद्ध (1194 ई.)
लोक नृत्य 'राहुला' का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- बुंदेलखंड क्षेत्र से
2017 में आने वाली रेलवे और एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी
11 अप्रैल-महात्मा गाँधी की जीवन संगी कस्तूरबा गाँधी जयंती और इतिहास की अन्य बातें