प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए - एक नजर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए - एक नजर
Share:

आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें .

सूर्य धरती के कितने गुना बड़ा है?
-109 
 फेसबुक का जनक कौन है?
-मार्क जकरबर्ग
सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल होता है?
- दो वर्ष
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता कहां पर आयोजित की गई?
- लंदन
2011 की मिस वर्ल्ड कौन है?
- इवियान सर्कोस (वेनेजुएला)

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?
- एस वाई कुरैशी
अरूणाचल के मुख्यमंत्री कौन है?
- नाबाम टुकी
गरीबों के लिए एक रुपए में एक किलो चावल उपलब्ध कराने के लिए चावल योजना किस राज्य में शुरू की है?
- आंध्र प्रदेश
 रागदरबारी किसकी रचना है?
- श्रीलाल शुक्ल
सऊदी अरब का नया शहदाजा कौन है?
- नेफ बिन अब्दुल अजीज 
लीबिया के पूर्व तानाशाह कौन था, जिसकी 20 अक्टूबर 2011 को हत्या कर दी गई?
- कर्नल मुअम्मर गद्दाफी
वर्ष 2011 का मैन बुकर पुरस्कार किसे दिया गया?
- लंदन के जुलियन बार्न्‍स (द सेंस ऑफ एन एंडिंग)
 टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्पॉट फिक्सिंग में तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को सजा सुनाई गई है, वे हैं?
- सलमान बट, मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद आमिर
 किसने 1920 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग प्रस्ताव पेश किया?
- सी आर दास
योजना आयोग के अनुसार कितने वर्षो में भारत की आय दोगुनी होगी?
- नौ वर्ष 
 सरदार पटेल के नेतृत्व में बारडोली सत्याग्रह कब हुआ था?
- 1928 में 
. किस राज्य ने भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति जब्त कर उनमें स्कूल में खोलने के लिए कानून बनाया है?
- बिहार
आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?
- सिकंदर लोदी ने
न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम के लेखक कौन हैं?
- तकाशी हिरोज
प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि किसे बढ़ा देती है?
- क्वथनांक को
ब्लैक होल के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?
- एस चंद्रशेखर 
 स्टानले कप किस खेल से संबंधित है?
- आइस हॉकी
 वर्ष 2011 में चुनी गई दक्षेस की प्रथम महिला महासचिव किस देश की है?
- मालदीव की

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर एक नजर

कुछ टिप्स जो आपके पढ़ने के तरीके को और भी बनाएगीं ख़ास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -