आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे , बैंक , एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.
1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ? चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग
सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ? आगा खां और सलिमुल्ला खां ने
भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली ? 1854
बंगाल, बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया ? 1793 में लार्ड कार्नवालिस ने
पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी ? बाबर और इब्राहीम लोधी
किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई ? हुमायूँ
अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया ? गुजरात विजय
भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की ? अकबर
औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ? औरंगजेब ने
लन्दन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की ? श्यामजी कृष्ण वर्मा
कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? लार्ड डफरिन
विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? अरब प्रायद्वीप
पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ? निकोटिन
राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता है ? 6 मास
मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ? हीलियम
मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है ? तिल्ली (प्लीहा) Spleen
गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? कैरोटीन
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ? 1 दिसंबर
भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था ? मैडम भीखाजी कामा
सन 1815 में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था ? राजा राममोहन राय
चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है ? स्थितिज ऊर्जा
प्रतिरोध का मात्रक कौनसा है ? ओह्म
फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है ? टिन और सीसे की मिश्रधातु
इलेक्ट्रान की खोज किसने की ? जे.जे.थामसन
2017 में आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी सामान्य ज्ञान
आज तटरक्षक दिवस के साथ जानिए 1 फरवरी का इतिहास