आपने पिछली रेलवे , बैंक, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? 3 दिसंबर
होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? टेनिस
नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? चंद्रशेखर राव
भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? मन्नार की खाड़ी
अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर
किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? कनाड़ा
किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? चीन
म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? क्यात
मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? क्षोभमंडल
संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? दक्षिणी चीन सागर
गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महाभिनिष्क्रमण
भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? राष्ट्रीय विकास परिषद्
भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? सिक्किम
नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? सिक्किम
1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद
महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? कनिष्क
भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ? श्रीधरन
भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? जे.बी.कृपलानी
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 1916
पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? मराठों और अहमदशाह अब्दाली
RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? 3 मास
सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है ? चूना-पत्थर का
विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? असहयोग आन्दोलन
आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए एक बार अवश्य पढ़ें
सरकारी नौकरी पाने के लिए जानना होगा कुछ ऐसी बातों को