इस माह आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी

इस माह आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?*
उत्तर -नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
उत्तर 21 जुलाई 1969 ई.

चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
उत्तर- अपोलो-11

प्रकाश चक्र क्या है ?
उत्तर -वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है.

पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?*
उत्तर -पश्चिम से पूर्व

जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर -दीर्घवृत्तीय

एपसाइड रेखा क्या है ?
उत्तर -उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं.

उपसौरिक क्या है ?
उत्तर -3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं.

अपसौरिक क्या है ?
उत्तर -जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं.

अक्षांश क्या है ?
उत्तर -यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
उत्तर -विषवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
उत्तर -यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है.

किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
उत्तर - देशांतर

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
उत्तर -गोरे

सूर्यग्रहण क्या है ?
उत्तर -जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं.

पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?*
उत्तर -अमावस्या के दिन

चंद्रग्रहण क्या है ?
उत्तर -जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं.

पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
उत्तर -पूर्णिमा की रात

प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान की करें तैयारी

सामान्य विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें सहायक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -