competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
वायुमंडल (Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है – 99 % प्रतिशत
कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते – ऑक्सीजन Oxygen
वायुमंडल में नियॉन गैस (Neon gas) की मात्रा कितनी है – 0.0018 %प्रतिशत
वायुमण्डल में हीलियम गैस (Helium Gas) की मात्रा कितनी है – 0.0005 %प्रतिशत
वायुमण्डल ओजोन गैस (ozoneGas की मात्रा कितनी है – 0.000001 %प्रतिशत
वायुमण्डल में समतापमंडल (Stratoshphere) की परत कितने किलोमीटर तक फैली है – 18-32 किलोमीटर
वायुमण्डल में ओजोन परत ( ozone layer) की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई unit का प्रयोग किया जाता है –डाबसन ईकाई
वायुमंडल (Atmosphere) में नाइट्रोजन की मात्रा कितने प्रतिशत है – 07 प्रतिशत
वायुमंडल (Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा समाप्त होने बाद कौन सी परत की सीमा शुरू होती है –समतापमंडल
टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है – आयनमण्डल
ग्रुप C और D की समस्त राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी
आने वाली पटवारी और अन्य पदों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान
एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान