कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.

कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.
Share:

कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? --- कैल्सियम कार्बोनेट

मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? --- ऑक्सीजन

किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? --- एपिथीलियम ऊतक

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया? --- कुत्ता

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? ---डेवी

सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? --- बाघ

जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं --- -ऊर्जा

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? --- किरीट

सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं? --- 7

'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? --- शोल्स

सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है --- ऐसीटम

कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है --- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है? --- कवकों द्वारा

आम का वानस्पतिक नाम क्या है? ---मेंगीफ़ेरा इण्डिका

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -