competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
सबसे कठोर पदार्थ कौन सा होता है – हीरा
कृत्रिम वर्षा किस कारण से होती है – सिल्वर आयोडाइड
पीलिया हमारे शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है – यकृत
मनुष्य के रक्तचाप को किस यंत्र द्धारा नापा जाता है – स्फिग्मोमेनोमीटर
मानव के आहार में वह कौन सा तत्व है जो ह्रदय रोगों का मुख्य कारण है – कोलेस्ट्रॉल
एक अश्व शक्ति कितनी ऊर्जा के बराबर है – 746 वाट
वर्षा की बूंदे गोलाकार क्यों होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
कोलेस्ट्रॉल क्या है – एक स्टेरॉयड
भारत में अणु बंम के विकास से सम्बंधित वैज्ञानिक कौन है – होमी भाभा
गुप्त शासक समुद्रगुप्त भारत का नेपोलियन नाम से विख्यात था.
बिन्दुसार के शासनकाल में सम्राट अशोक 11 वर्षों तक उज्जयिनी के कुमारपाल रहे थे.
मध्यप्रदेश स्थित सांची के स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने ईटों से कराया था.
उड़ीसा राज्य में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण राजा नरसिंह देव ने कराया था.
सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु, गुरु गोविन्द सिंह हुए. इनका जन्म पटना में हुआ था.
मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढाका में की गई थी.
ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल का विभाजन 1905 मे किया गया था तथा 1911 में विभाजन के आदेश को रद्द किया गया.
जलियाँवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल डायर को उधम सिंह ने गोली मारी थी.
गांधी जी द्वारा दांडी यात्रा की शुरुआत साबरमती आश्रम गुजरात से 1930 में की गई थी.
एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें
रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई
पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न