बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में अब जल्द ही मिलेगी सफलता

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में अब जल्द ही मिलेगी सफलता
Share:

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड के खोजकर्ता -प्रीस्टाले थे 

गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स

रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस

निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल

हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारण ​

आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण

सेव मे होता है –मैलिक एसिड

अंगूर मे-टार्टरिक एसिड

सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड

आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण

वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K

जल मे घुलनशील विटामिन-B,C

पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन

पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

मध्यप्रदेश-MPPSC जैसी अन्य राज्यस्तरीय परीक्षा के लिए पढ़ें -

अब कुछ ही दिनों में आने वाली एसएससी और रेलवे की परीक्षा के लिए -प्रेक्टिस सेट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -