सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली)
सबसे बड़ा सागर द्वीप मध्य अंडमान
सबसे बड़ा अजायबघर कोलकाता अजायबघर
सबसे बड़ा कोरीडोर रामेश्वरम्
सबसे बड़ा गुफा मंदिर कैलाश मंदिर, ऐलोरा
सबसे बड़ा गुम्बज गोल गुम्बज (बीजापुर
सबसे बड़ा चिड़ियाघर जुलोजिकल गार्डेन (कोलकाता)
सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन
सबसे बड़ा पशुओं का मेला सोनपुर (बिहार)
सबसे बड़ा लीवर पुल हावड़ा ब्रिज (कोलकाता)
सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविन्द सागर (भाखड़ा नांगल)
सबसे बड़ी झील वूलर झील (कश्मीर)
एक ही राज्य में बहने वाली सबसे बड़ी नदी लूनी नदी
डेल्टा न बनाने वाली सबसे बड़ी नदी नर्मदा नदी
भारत में सबसे छोटा
सबसे की दृष्टि से सबसे कम (आबादी) वाला राज्य सिक्किम
सबसे छोटा संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप
सबसे छोटा राज्य (वन क्षेत्र) हरियाणा
सबसे छोटा राज्य (क्षेत्र) गोवा
सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो एसएससी की परीक्षाओं में पूछे जाते है
बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान
25 अप्रैल - विश्व मलेरिया दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास
पिछली परीक्षाओं में पूछे गए थे ऐसे प्रश्न