अब आने वाले दिनों में समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.
लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो
युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में (B) 1748 ई. में (C) 1749 ई. में (D) 1847 ई. में
उत्तर-(D)
यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(A) बर्मा पर अधिकार करने के लिए (B) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए
(C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए (D) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए
उत्तर-(C)
भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
(A) इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 (B) काउनिसल एक्ट, 1909
(C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 (D) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर-(C)
आदि-शंकर का दर्शन क्या है?
(A) द्वैत (B) अद्वैत (C) योग (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D)
अशोक के समय के ज्यादातर अभिलेख किस भाषा में हैं?
(A) प्राकृत (B) पाली (C) खरोष्ठी (D) संस्कृत
उत्तर-(A)
कनिष्क के समय में आयोजित चतुर्थ बौद्ध संगीति के सभापति कौन थे?
(A) आंनद (B) सारिपुत्त (C) कालाशोक (D) वसुमित्र
उत्तर-(D)
सरकारी नौकरी के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं में आते है ऐसे प्रश्न -
2 मई के इतिहास की वो बातें-जरा आप भी तो जानें
30 अप्रैल -दादा साहब फाल्के के जन्म दिवस के साथ जानिए आखिर क्या कहता है आज का इतिहास
इतिहास की कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछी जाती है