बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.
विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है-तिरूअन्तपूरम
शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है-लगभग आठ मिनट मे
मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार
वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मी से
पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में
नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है-भारी जल
हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड-खोजकर्ता प्रीस्टाले
गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है-उत्तल लेन्स
रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस
निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल
हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन
आतिसबाजी में लाल रंग होता है-स्ट्रांसियम के कारण
सेव मे होता है –मैलिक एसिड
अंगूर मे-टार्टरिक एसिड
सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड
आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण
वशा मे घुलनशील विटामिन-A,D,E,K
जल मे घुलनशील विटामिन-B,C
पेट्रोल मे होता है-हाइड्रोजन एवं कार्बन
पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आये थे कंप्यूटर के ये प्रश्न
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जानिए कुछ खास
अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न