सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे सहायक

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे सहायक
Share:

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है सामान्य ज्ञान -आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में
विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन

भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
1857 के संग्राम में भारत का बादशाह किसे घोषित किया गया— बहादुरशाह जफर को
भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने
सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— मदन मोहन मालवीय

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न

आज 5 मई के इतिहास में जानिए क्या है खास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -