आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
HTML का विस्तृत रूप क्या है? -
Hyper Text Markup Language
WWW का विस्तृत रूप क्या है?
- World Wide Web
कैनरा बैंक के नए एमडी और सीईओ?
- राकेश शर्मा
कार्मिक मंत्री, लोक शिकायत और पेंशन के मंत्री कौन है?
- नरेंद्र मोदी
कैरोलिना मरीन किस खेल से सम्बंधित है?
- बैडमिंटन
पहला ग्लोबल इन्वेस्टर मीट कहां हुआ?
- चेन्नई
किसने यूएस ओपन का मिश्रित डबल का ख़िताब जीता?
- लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस
"Swami and Friend" किताब किस प्रसिद्ध भारतीय लेखक द्वारा लिखी गयी है?
- आर.के नारायण
किसे भातखंडे संगीत संस्थान के उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
- प्रो. कुमकुम धार
सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया में पहली महिला पोस्टमास्टर ?
- जगदीप ग्रेवाल
हाल ही में SBI ने एक मोबाइल वॉलेट लांच किया?
- SBI बडी
वड़ाक्कुम्नाथन मंदिर न#2375; यूनेस्को अवार्ड प्राप्त हुआ है वह किस राज्य से सम्बंधित है?
-केरल
बंधन बैंक टैगलाइन?
- “आप का भला, सबकी भलाई ”
कौन से बैंक ने सरल रूरल हाउसिंग लोन आयोजित किया है?
- ICICI Bank
अधिकतम पूंजी स्थानांतरण योजना ने हाल ही में गिनेस बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में प्रवेश क्या है?
- पहल
किसने महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार जीता है?
- बाबासाहेब पुरंदरे
चीन की मुद्रा ?
- रॅन्मिन्बी
BRICS में C का अर्थ क्या है?
- चीन
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न
रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस,विश्व हास्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास
इंटरनेट से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें-