ऐसे प्रश्नों को पढ़ते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
कपास को यूनानी क्या कहते थे ?
— सिन्डॉन
खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था ?
— हल
इस समय कौन से घातु मिलने के प्रमाण हैं ?
— तांबा, टिन और कांस्य
हड़प्पा सभ्यता में व्यापार कैसे होता था ?
— लोग आंतरिक और बाह्य व्यापार में संलग्न थे । आंतरिक व्यापार बैलगाड़ी से संचालित होता था ।
मेलूहा शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया गया ?
— मेसोपोटामिया के साक्ष्यों में इस शब्द का प्रयोग हड़प्पा के लिए किया गया है.
सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्तेमाल करते थे ?
— शहद
हड़प्पा के समय व्यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी ?
— वस्तु विनिमय प्रणाली
हड़प्पा के समय क्या प्रमुख उद्योग थे ?
— कपड़ा उद्योग, आभूषण निर्माण, शिल्पकर्म,बढ़ईगिरी, मिट्टी के बर्तन बनाना
यहां के लोगों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाई ?
— ग्रीड पद्धति
हड़प्पा सभ्यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्या थी ?
— निकास प्रणाली
हड़प्पा में कहां विशाल स्नानागार के साक्ष्य मिले हैं ?
— मोहनजोदड़ो
हड़प्पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है ?
— सैंधवकालीन मुहरों से।
इस समय कौन सी लिपि प्रचलित थी ?
— चित्राक्षर लिपि ( चित्रों के माध्यम से संप्रेषण)
एसएससी और बैंक परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ खास
करें सरकारी नौकरी की तैयारी और जल्द ही पाएं एक बेहतर जॉब
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न