IPS ,PSC ,SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-
" शिवराज भूषण " किसकी रचना है ?
A. जगनिक
B. केशवदास
C. भूषण
D. सिंगाजी
Answer : C. भूषण
" गंगा लहरी " किसकी रचना है ?
A. पद्माकर
B. केशवदास
C. भूषण
D. घाघ
Answer : A. पद्माकर
गुर्जरा अभिलेख किस राजा से सम्बन्धित है ?
A राजा रामचन्द्र
B धंग देव
C नागभट्ट प्रथम
D अशोक
Answer : D. अशोक
मध्य भारत के पहले राजप्रमुख कौन थे ?
A माधवराव सिंधिया
B जीवाजी राव सिंधिया
C रानोजी सिंधिया
D दौलतराव सिंधिया
Answer : B. जीवाजी राव सिंधिया
रानी अवन्तीबाई कहाँ की रानी थी ?
A ग्वालियर
B उज्जैन
C राजगढ़
D झाबुआ
Answer : C. राजगढ़
अहिल्याबाई ने होल्कर शासन की बागडोर कब सम्भाली ?
A 1747 ई.
B 1767 ई.
C 1787 ई.
D 1807 ई.
Answer : B. 1767 ई.
सिंधिया वंश की आरम्भिक राजधानी थी ?
A ग्वालियर
B सागर
C उज्जैन
D भोपाल
Answer : C. उज्जैन
सिंधिया वंश के किस शासक ने ग्वालियर को अपनी राजधानी बनाया ?
A माधवराव सिंधिया
B जीवाजी राव सिंधिया
C रानोजी सिंधिया
D दौलतराव सिंधिया
Answer : D. दौलतराव सिंधिया
लौहयुग के धूसर चित्रित मृदभाण्ड मध्यप्रदेश में कहाँ मिले हैं ?
A सतना-रीवा
B जबलपुर-रीवा
C गुना-देवास
D मुरैना-भिण्ड
Answer : D मुरैना-भिण्ड
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरुआत मध्यप्रदेश में कब हुई ?
A सन् 1901
B सन् 1902
C सन् 1903
D सन् 1904
Answer : D सन् 1904
2017 के लिए उपयोगी प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान
PSC परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न